ग्राम पंचायत प्लस 2 उच्च विद्यालय महदह में भीषण चोरी, नकद समेत कंप्यूटर व अन्य समान ले उड़े चोर




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्लस टू हाई स्कूल महदह में बीती रात कार्यालय का ताला तोड़ भीषण चोरी कर ली गई है। जिसमे लगभग 50 हजार नगद कंप्यूटर समेत अन्य सामानों के साथ जरूरी कागजातो की भी चोरी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय महदह में 9 वीं व दसवी का मासिक टेस्ट चल रहा है शुक्रवार को प्राचार्य व अन्य शिक्षको के साथ स्कूल शाम को बंद कर अपने घर चले गए इस दौरान सब कुछ व्यवस्थित और ठीक ठाक था। वहीं स्कूल के गार्ड भी विद्यालय में रहते है और रात में कुछ तबीयत था। लेकिन सुबह अहले गेट का ताला खोल बाहर चले गए और सुबह महिलाए स्कूल में शनिवार को स्कूल परिसर में विशाल पेड़ की पूजा करने पहुंची इस दौरान देखी की कार्यालय खुला हुआ है और सारा समान अस्त व्यस्त है। जिसे देखने के लिए महिलाओ की काफी भीड़ जुट गई तभी गार्ड आए और देखे की ये तो सब समान गायब है। तभी उन्होंने प्राचार्य सुरेंद्र राम को फोन कर सूचना दिए। तभी प्राचार्य सुरेंद्र राम, शेषनाथ दुबे और अन्य शिक्षक पहुंचे और कार्यालय का मंजर देख आवक रह गए। वही प्राचार्य ने बताया कि चोर स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर प्रवेश किए और कार्यालय का ताला तोड़ कंप्यूटर नगद कैस के अलावा बाक्स और अलमीरा का ताला तोड़ अन्य जरूरी कागजात के साथ लगभग पचास हजार की चोरी कर ली गई है। जिसकी सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष को दे दी गई है।









