कोरान सराय में सड़क हादसा में दो युवकों की मौत, ट्रक चालक फरार, लोगों ने किया सड़क जाम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरान सराय-चौंगाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।








घटना कोरान सराय थाना क्षेत्र के नहर पुल के पास की है, जहां सुबह करीब 9 बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बसगितिया गांव निवासी राजकुमार गोंड के पुत्र अभय कुमार उर्फ फागु (उम्र लगभग 22 वर्ष) और मनोज गोंड के पुत्र विकास गोंड (उम्र लगभग 23 वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, दोनों युवक घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पास के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने जा रहे थे। इसी दौरान कोरान सराय नहर पुल के पास यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज गति में था और पूरी तरह से अनियंत्रित लग रहा था। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।




घटना की सूचना मिलते ही कोरान सराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को संभालने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। वहीं, मृतक अभय कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कोरान सराय-चंगाई रोड को घंटों तक जाम रखा। पुलिस प्रशासन के बार-बार समझाने के बावजूद लोग नहीं माने और उचित मुआवजे तथा आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया है और ट्रक चालक की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है। यह हादसा न सिर्फ दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आया है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी गहरी संवेदना और आक्रोश उत्पन्न कर गया है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय और सहायता प्रदान की जाएगी।

