28 जनवरी को महाजुटान अधिकार रैली को लेकर जिला पंच सरपंच संघ की हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को बक्सर जिला पंच सरपंच संघ की बैठक सदर प्रखंड परिसर स्थित कल्याण भवन के सभागार में जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमे आगामी 28 जनवरी को पटना में आयोजित 11 सूत्री मांगो को लेकर जुटान अधिकार रैली को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया। वही बैठक का संचालन नदांव सरपंच मनोज दुबे ने किया।








बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा ने जिलेभर से आए सभी पंच सरपंच को पटना मिलर हाई स्कूल मैदान वीरचंद पटेल पथ में 28 जनवरी को 11 सूत्री मांगों के समर्थन में आहूत महाजुटान अधिकार रैली में चलने की घोषणा की गई जिसमें जिले के सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच, सरपंच को चलने का आह्वाहन किया। बैठक में ओमप्रकाश सिंह, राम आशीष सिंह, चिंतानंद राम, रघुनाथ चौधरी, प्रमोद सिंह, गोरख राय, विनोद चौबे, मोहन, अखिलेश चौबे, संजय यादव, बंटी सिंह, संत जी ओझा, फूटचंद सिंह, अशोक शाह, बृजेश सिंह, रामानंद राय, अजय कुशवाहा वीर बहादुर सिंह, बृजराज सिंह समेत अनेको सरपंच उपस्थित रहे।




