28 सितंबर से बेगुसराय में आयोजित होनेवाले एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर पोस्टर प्रदर्शनी
न्यूज विजन । बक्सर
एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य राहुल ठाकुर के नेतृत्व में नगर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगा कर राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रचार प्रसार छात्रों के बीच किया गया जिसमे एआईएसएफ प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज उपस्थित रहे।
बबलू राज ने कहा कि एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार के बेगूसराय में 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक होने जा रहा है जिसमे प्रमुखता से नई शिक्षा नीति 2020, चार वर्षीय स्नातक कोर्स, शुल्क वृद्धि, शिक्षक नियमावली भर्ती 2023, महिला सुरक्षा, विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव, नियमित सत्र, शिक्षा के निजीकरण एवं सांप्रदायिक करण जैसे सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा और सम्मेलन के बाद लिए गए निर्णय को लागू करवाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा वही एआईएसएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन बहुत लंबे समय के बाद बिहार में हो रहा है।
यह सम्मेलन भगत सिंह के जयन्ती 28 सितम्बर के दिन से लेकर गांधीजयंती तक चलेगा जिसमे एआईएसएफ जिला से राष्ट्रीय सम्मेलन में सैकड़ों छात्र शामिल होंगे। जिसमे उपस्थित साथी संतोष, पृथ्वी, रेहान, अर्जुन , सद्दाम, क्षितिज, प्रिंस इत्यादि शामिल रहे।