28 व 29 नवम्बर को हड़ताल पर रहेंगे संविदा पर कार्यरत बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर
विभागीय सेवा समायोजन की मांग को लेकर बिहार सरकार को 27 नवम्बर तक दिया गया है समय




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले में बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा इन्ट्री/ कम्प्यूटर आपरेटरों ने बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कम्प्यूटर आपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई बक्सर के बैनर तले अपनी मांग “विभागीय सेवा समायोजन” को लेकर संघ के अध्यक्ष मो० ईमरान खान की अध्यक्षता में बिहार सरकार कोई ठोस पहल नहीं करने को लेकर 28 एवं 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।











उक्त जानकारी देते हुए डाटा इन्ट्री कम्प्यूटर आपरेटर संघ के मिडिया प्रभारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की अपनी मांग को लेकर पिछले 5 नवम्बर को धरना दिया गया था और अपनी मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार को सौंपा गया था जिसमे 27 नवम्बर तक बिहार सरकार को समय दिया गया था परन्तु अबतक कोई कार्यवाई नहीं हुआ जिससे राज्य भर के सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर में काफी असंतोष व्याप्त है।

