28 नवंबर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का होगा आयोजन
जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर में संयुक्त श्रम भवन आईटीआई मैदान, बक्सर के कैम्पस में आयोजित होगा


न्यूज विजन। बक्सर
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा 28 नवंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। Flywide Aviation Academy Patna, पद का नाम Aviation & Airport Ground Staff/Air Hostess Hospitality/Retall पदों की संख्या 50, वेतन 17000 से 25000, उम्र सीमा 17 से 26 वर्ष, योग्यता 12th/ग्रेजुएशन एवं 06 माह का प्रशिक्षण अनिवार्य है।
यह अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार ऑन स्पॉट जिला नियोजनालय के कैम्पस में चयन करेगी। यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर में संयुक्त श्रम भवन आईटीआई मैदान, बक्सर के कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है। जॉब कैम्प में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाये है वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाईन अपना निबंधन करा सकते है। जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है।
इच्छुक आवेदक अपना बॉयोडाटा एवं आधार कार्ड के साथ जॉब कैम्प के दिन उपस्थित हो सकते है। नियुक्ति की शर्तां के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेवार होंगे। नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में है। यह जॉब कैम्प पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक संचालित रहेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिलें के सभी बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस जॉब कैम्प में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें।





