27 जनवरी को बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर आएंगे मुख्यमंत्री नितीश कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 27 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम जिले के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ शिव मंदिर में प्रस्तावित हुआ है। जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल मंदिर परिसर पहुंच चल रहे कार्यो का जायजा लिए और आवश्यक निर्देश जारी किये।








ज्ञात हो की एक वर्ष पूर्व जब मुख्यमंत्री जिले में आये थे तो ब्रह्मपुर शिव मंदिर गए थे और सौंदर्यीकरण की बातें कही थी जिसके बड़ा पर्यटन विभाग द्वारा सौदर्यीकरण का कार्य कराया गया। जो की अब लगभग पूर्ण होनेवाला है जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नितीश कुमार 27 जनवरी को ब्रह्मपुर आएंगे और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन भी करेंगे। इस सम्बन्ध में डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया की पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी मिली है की मुख्यमंत्री जी का आगमन संभवतः 27 जनवरी को होगा जिसको लेकर मंदिर परिसर का निरीक्षण कर चल रहे कार्यो का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम डुमरांव कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

