तेरह सूत्री मांगो को लेकर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय धरना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा शुक्रवार को फुटाब एवं फुस्टाब के आह्वान पर 13 सूत्री मांगो को लेकर महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।








धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की OPS लागू किया जाय, शिक्षा का बजट जीडीपी का 10% करना होगा, शिक्षा नीति को व्यावहारिक बनाना होगा, नवनियुक्त शिक्षकों को यूजीसी मापदंड के अनुरूप अग्रिम वेतन वृद्धि किया जाय, समयानुसार प्रोन्नति दिया जाय, शिशु देखभाल अवकाश नियमावली का सरकार द्वारा अनुमोदन किया जाय, छात्र-शिक्षक अनुपात को व्यावहारिक स्तर पर लाने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाय, चार वर्षीय डिग्री कोर्स के सफल संचालन हेतु शिक्षकों के अतिरिक्त पदों का सृजन करना होगा, शोध कार्य के लिए अतिरिक्त अनुदान दिया जाय। इसके साथ ही वेतन में विलंब की समस्या का तत्काल समाधान किया जाय, सेवा सम्पुष्टि और वेतन सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाया जाय, प्रमोशन की प्रक्रिया में सुधार किया जाय, विश्वविद्यालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु ससमय महत्वपूर्ण कार्यों का सम्पादन यथाशीघ्र किया जाए। अंत में शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा की हमारी मांगें बहुत समय से लंबित हैं और हमें उम्मीद है कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी समस्याओं का समाधान करेगा। सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि वे शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे आगे भी धरना और अन्य आंदोलन जारी रखेंगे।
धरना कार्यक्रम में महाविद्यालय शिक्षक संघ के संरक्षक प्रोफेसर राजेश कुमार, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. सैकत देबनाथ, प्रियेश रंजन, डॉ. अमृता कुमारी, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. छाया चौबे, डॉ. रास बिहारी शर्मा, डॉ. पंकज कुमार चौधरी, डॉ. श्वेत प्रकाश, अवधेश प्रसाद, डॉ. इसरार आलम, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. अवनीश पाण्डेय, डॉ. अशोक कुमार तथा अन्य समस्त विभागों के सहायक प्राध्यापक शामिल रहे।





