26 नवम्बर की न्याय यात्रा को सफल बनाने को लेकर पंच सरपंच संघ की हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिला के पंच सरपंच संघ की बैठक सदर प्रखंड के कल्याण भवन सभागार में जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बिहार राज्य पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित न्याय यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संतोष मिश्रा ने कहा की 26 नवंबर को न्याय यात्रा बक्सर पहुंचेगी जिसमें ग्राम कचहरी को सर्व संपन्न बनाने हेतु सरकार से मांग रखी जाएगी। बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत ग्राम कचहरी की स्थापना की गई परंतु अभीतक ग्राम कचहरी को कोई सुविधा सरकार द्वारा नहीं दिया गया। जिसमें ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि एवं कर्मी को काफी उपेक्षित हैं। बैठक में सदर प्रखंड अध्यक्ष बक्सर अखिलेश चौबे, राम आशीष यादव, विनोद चौबे, मोहन प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार सिंह, फुटुचंद्र सिंह, बंटी सिंह, जितेंद्र सिंह, पवन सिंह, संत ओझा, राजेश मिश्रा, अशोक शाह, मुन्ना माली, वीर बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मनोज दुबे आदि उपस्थित रहे।

