जिला नियंत्रण कक्ष से वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग – वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
06 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर में आज वेबकास्टिंग व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिदिन 24×7 शिफ्टों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा चारों विधानसभाओं – 199 ब्रह्मपुर, 200 बक्सर, 201 डुमराँव एवं 202 राजपुर (अ.जा) के सभी मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग प्राप्त की जा रही है।
आज जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा 202 राजपुर (अजा) के सामान्य प्रेक्षक श्री K. विवेकानन्द, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर ,पुलिस अधीक्षक बक्सर एवं DDC आकाश चौधरी द्वारा नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था एवं वेबकास्टिंग लाइव फीड का सम्यक अवलोकन किया गया। वेबकास्टिंग टीम को बूथ से प्राप्त फीड की क्वालिटी, नेटवर्क स्थिरता, ट्रबलशूटिंग की व्यवस्था तथा त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा-वार 06-06 हंटिंग लाइन स्थापित हैं तथा प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा सभी बूथों की real time निगरानी की जा रही है। तकनीकी कारण से किसी बूथ पर वेबकास्टिंग में कठिनाई आने पर तत्काल कॉर्डिनेशन कर सिस्टम को पुनः restore करने हेतु विशेष सेल भी सक्रिय है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर किसी भी परिस्थिति में वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग में कोई व्यवधान न आए और polling day के दौरान प्राप्त सभी inputs पर त्वरित व प्रभावी Response सुनिश्चित किया जाए। SP महोदय द्वारा सुरक्षा प्रबंधन एवं critical booths पर विशेष सतर्कता रखने को कहा गया। सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि webcasting monitoring is a key component for transparency and real time supervision of poll process.
जिला नियंत्रण कक्ष का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को नियंत्रित, पारदर्शी, सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के नियंत्रण कक्ष hunting line numbers जारी हैं, जिन पर त्वरित समन्वय हेतु संपर्क किया जा सकता है।





