शहर के कटहरवा घाट पर गंगा में मिला हाथ-पैर बंधा शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका



न्यूज विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के कटहरवा गंगा घाट पर शुक्रवार सुबह का नज़ारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। गंगा किनारे तैरते हुए एक अज्ञात व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव दिखाई दिया, जिसे देखकर इलाके में दहशत फैल गई। कुछ ही मिनटों में घटना की खबर जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और सैकड़ों की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी।












सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को किसी ने बेरहमी से हाथ-पैर बांधकर गंगा नदी में फेंक दिया था, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ गौरव पांडे ने पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस शव की पहचान में जुटी है और आसपास के थानों को सूचना भेज दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शहर के गोला बाजार के समीप कटहरवा घाट किनारे अज्ञात शव सुबह लगभग 11 बजे गंगा नदी में उतराता दिखा था। किसी ने हिम्मत करके पुलिस को सूचना दी, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। वहीं नगर थाना पुलिस की टीम स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
एसडीपीओ गौरव पांडे ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है।
इस खौफनाक बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोग दबी जुबान में अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

