CRIME
इलाज के दौरान सदर अस्पताल में कैदी की मौत




न्यूज विजन । बक्सर
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते हैं घरवाले मौके पर पहुंचे जहां जेल प्रशासन पर इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में 27 जून को जमीनी विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच मारपीट हुआ था जिसमें एक पक्ष के हीरालाल यादव और उनके दो पुत्र और एक भाई और दूसरे पक्ष के सुधीर यादव और जनार्दन यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया था।जेल में हीरालाल यादव की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका इलाज सही ढंग से प्रशासन के द्वारा नहीं कराया गया जिससे की मौत हुई।

