जिले में 2.60 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जिला पदाधिकारी साहिला ने नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान की शुभारंभ


न्यूज विजन। बक्सर
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर में जिला पदाधिकारी साहिला ने नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान की शुभारंभ किया गया। यह अभियान जिले में 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा अभियान। जन्म से पांच वर्ष तक के सभी 2,60,000 बच्चों को पोलियो की दी जाएगी खुराक। जिले में कुल 760 टीम बनाई गई है। 623 टीम द्वारा घर घर भ्रमण कर पोलियो की खुराक दी जाएगी।
112 ट्रांजिट टीम जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं 13 मोबाइल टीम द्वारा ईट भट्ठा,घुमंतु आबादी आदि क्षेत्र में भ्रमण कर पोलियो क़ी दो बूंद खुराक पिलायेगी। इस अभियान के पर्यवेक्षण हेतु 277 पर्यवेक्षक को लगाया गया है। इस अभियान में आशा कार्यकर्ता, ए०एन०एम, आंगनबाड़ी सेविका एवं वोलेन्टियर का सहयोग लिया जा रहा है l
कार्यक्रम में सिविल सर्जन बक्सर, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, डॉ संजय कुमार, डॉ शालिग्राम पांडेय, DPM, DPC, DCM जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर, SMC यूनिसेफ, VCCM UNDP, MOIC Dr विंध्याचल सिंह, BHM प्रिंस सिंह, BMC आलोक कुमार उपस्थित थे।





