18 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाया जाएगा भिखारी ठाकुर का जयंती समारोह
डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर के सदस्यों ने कहा- रेडक्रॉस सोसायटी भवन में होगा कार्यक्रम


न्यूज विजन। बक्सर
भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर का जयंती समारोह आगामी 18 दिसंबर को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ बक्सर डाब के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय जई मुहल्ले स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश संगम तथा संचालन महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने किया।
भिखारी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर डाब के अध्यक्ष सुरेश संगम व महासचिव हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि 18 दिसम्बर को रेडक्रॉस सोसायटी भवन के साभागार में भिखारी ठाकुर की जयंती विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें 56 प्रकार के देसी व्यंजनों का भोग लगाकर व देशी केक काटकर महान कलाकार का जयंती समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। जयंती समारोह के अवसर पर कई नामचीन व भोजपुरी कलाकार भी शिरकत करेंगे।
बैठक में डाब के पदाधिकारियों में रामस्वरूप अग्रवाल, डॉ महेंद्र प्रसाद, भोजपुरी के गायक व नायक गोपाल राय, डॉ श्रवण तिवारी, अधिवक्ता संगीता जायसवाल, रवि वर्मा, भोजपुरी गायक पंकज सिंह, निर्मल सिंह, नीरज सिंह, अभिषेक जायसवाल, तुषार आदि मौजूद थे।





