बक्सर के दो युवकों को 18 लीटर अवैध ‘बंटी-बबली’ देशी शराब के साथ बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बलिया जिले की नरही थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक बिहार के बक्सर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बोरियों में भरी कुल 18 लीटर ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की देशी शराब बरामद की है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।






अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान
मिली जानकारी के अनुसार, बलिया एसपी ओमवीर सिंह के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया और क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर बलिया के पर्यवेक्षण में नरही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश मिश्र, अजय कुमार भारती और निर्भय सिंह शामिल थे। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप लेकर दो युवक भरौली पुल के समीप पहुंचने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया।

दो बोरी में छिपा रखा था 18 लीटर शराब
चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोका और तलाशी ली। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर निवासी करीम राजा के पुत्र सोनू (24 वर्ष) और रामरेखा घाट निवासी मजहर अली के पुत्र राजा (22 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों के पास से दो बोरी बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक, प्रत्येक बोरी में 45-45 पाउच थे, जिनमें प्रत्येक पाउच 200 एमएल का था। इस प्रकार दोनों बोरियों में कुल 90 पाउच, यानी लगभग 18 लीटर अवैध ‘बंटी-बबली’ ब्रांड की देशी शराब बरामद हुई।
मुकदमा दर्ज, पूछताछ जारी
नरही थाना प्रभारी ने बताया कि बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 169/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन्हें सप्लाई की जानी थी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

