OTHERS
17 अगस्त से 17 सितंबर तक केंद्रीय कारा में चलेगा बंदियों का स्वास्थ्य जांच




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने केंद्रीय कारा में संसीमित बंदियों के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा शिविर में सम्मिलित हुए। इस दौरान केंद्रीय कारा में उपस्थित 10-15 बंदियों का जांच किया गया। प्रतिदिन 150 बंदियों के जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
ये अभियान 17 अगस्त से 17 सितंबर तक सेंट्रल जेल, महिला जेल, ओपन जेल एवं बालगृह में लगातार चलता रहेगा। इस अभियान में Integrated STI, एचआईवी, टीवी एवं हेपेटाइटिस बी & सी का जांच किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय कारा अधीक्षक, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।









