OTHERS

17 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि, दोपहर 3 बजे तक कर सकते हैं नामांकन

विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रक्रिया पर दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज विजन। बक्सर

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के उद्देश्य से नामांकन प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने की। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी चार निर्वाचक निबंधन अधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी  एवं नामांकन प्रक्रिया से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

प्रशिक्षण में बताया गया कि 11 एवं 12 अक्टूबर 2025 को सरकारी अवकाश होने के कारण उन दिनों नामांकन कार्य दफ़्तर बंद रहेगा और नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि  17 अक्टूबर 2025 दोपहर 3:00 बजे तक है। नामांकन पत्रों की जाँच  18 अक्टूबर 2025 एवं नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है। मतदान की तिथि  06 नवम्बर व मतगणना 14 नवम्बर को होगा।

 

 

प्प्ररशिक्षण में बताया गया कि प्रत्येक प्रत्याशी अधिकतम 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। नामांकन पत्र केवल आरओ/एआरओ के समक्ष ही दाखिल होगा। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी हेतु 1 प्रस्तावक, जबकि अमान्यता प्राप्त दल/स्वतंत्र प्रत्याशी हेतु 10 प्रस्तावक आवश्यक है।

 

 

नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज :
प्रपत्र-26 (शपथ पत्र)  मजिस्ट्रेट शपथ आयुक्त के समक्ष सत्यापित होना चाहिए। मतदाता सूची से प्रमाणित अंश,
प्रपत्र A एवं B (राजनीतिक दलों हेतु)।
जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो। सुरक्षा जमानत राशि  सामान्य के लिए ₹10,000 एवं SC/ST: ₹5,000 है।
नामांकन प्रक्रिया की सतत वीडियोग्राफी एवं CCTV निगरानी अनिवार्य किया गया है। प्रत्याशी को अपनी संपत्ति, देनदारी एवं आपराधिक मामलों का विवरण प्रस्तुत करना होगा। प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन हेतु सुविधा पोर्टल (Suvidha Portal) का भी उपयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन भरा गया फॉर्म प्रिंट कर नोटरी/मजिस्ट्रेट से प्रमाणित कर प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा।

 

 

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बक्सर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होनी चाहिए। प्रत्येक स्तर पर CCTV/ वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता प्रदान की जाए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों, संभावित प्रत्याशियों तथा मतदाताओं से अपील की है कि वे 11 एवं 12 अक्टूबर को कार्यालय बंद रहने की सूचना को ध्यान में रखें। निर्दिष्ट तिथियों पर ही नामांकन संबंधित कार्य कराएं तथा अंतिम तिथि का समय सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button