डॉक्टर ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन की पुस्तक दर्द का सैलाब का हुआ विमोचन
जीवन की हर विकट परिस्थिति में भी जीवन की रफ्तार को तेज करने का मार्गदर्शन प्रस्तुत किया है : शशि भूषण मिश्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को नगर के बंगाली टोला स्थित पार्वती निवास में डॉक्टर पवन नंदन केसरी लिखित पुस्तक दर्द का सैलाब का विमोचन हुआ। विमोचन गोष्ठी की अध्यक्षता भूतपूर्व नगर परिषद अध्यक्षा मीना सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गणेश उपाध्याय, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर शशांक शेखर, शशि भूषण मिश्र, विनोधर ओझा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही स्वागत भाषण में मोहम्मद शमीम ने कहा कि केसरी पवन नंदन साहित्य के अलावा केसरी समाज के सलाहकार सहयोगी एवं प्रतिनिधि रह चुके हैं।








गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने कहा की शुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं गुरुजनों की कृपा से पवन नंदन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शशि भूषण मिश्र ने कहा कि स्वभाव से शांत, धैर्यवान, साहसी, साहित्य की सेवा भावना से समाज में सभी के प्रति सहयोग की भावना रही है और अपने साहित्य के माध्यम से उन्होंने जीवन की हर विकट परिस्थिति में भी जीवन की रफ्तार को तेज करने का मार्गदर्शन प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम का संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया तथा कहा कि पवन नंदन साहित्य की किसी न किसी विधा पर हमेशा ही एक पुस्तक प्रस्तुत प्रकाशित कराते रहते हैं जो कि सामाजिक सहयोग एवं सामाजिक बंधुत्व बढ़ाने एवं साहित्य प्रकाशन द्वारा एक सार्थक पहल होती है।



पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष मीना सिंह ने कहा कि पवन नंदन द्वारा लिखित साहित्य में आज की जिंदगी की सही और असली झलक दिखती है,जो लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर देती है। मौके पर रामेश्वर मिश्र बिहान, महेश्वर ओझा ‘महेश’, शिव बहादुर पांडेय ‘प्रीतम’, राजू गुप्ता’, अतुल मोहन प्रसाद, सुहाग जी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए।

