RELIGION

भारतीय संस्कृति अपनी खोई हुई संस्कृति को पुनः प्राप्त कर , भारत माता विश्व गुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो : चंद्र विजय सिंह 

विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार प्रांत प्रशिक्षण वर्ग सह बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारम्भ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार प्रांत प्रशिक्षण वर्ग सह बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली पर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डुमरांव महाराज चंद्र विजय सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद तथा सनातन धर्म हमारे पूरे परिवार के रग रग में भरा है। हम सनातन धर्म के सहयोग के लिए हमेशा उपस्थित रहेंगे। हम चाहते हैं कि भारतीय संस्कृति अपनी खोई हुई संस्कृति को पुनः प्राप्त कर , भारत माता विश्व गुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो।

 

 

प्रशिक्षण वर्ग में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय प्रन्यासी सह दक्षिणी बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष रामबालक यादव ने कहा कि यह विश्व हिंदू परिषद का अभ्यास वर्ग है।  अभ्यास वर्ग का मतलब होता है कि करत करत अभ्यास से जड़मति हो तो सुजान, रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान अर्थात अभ्यास करते रहने से कोई कठिन कार्य साधारण हो जाता है, इसलिए सभी प्रशिक्षक पुरे मनोयोग से अभ्यास करें। जैसे अर्जुन के अभ्यास करने के बाद उनसे पूछा गया कि तुमको क्या दिखाई दे रही है तो अर्जुन का जवाब था कि हमको केवल चिड़िया की आंख दिखाई दे रही है। वैसे ही आप लोग भी एकाग्रचित होकर अभ्यास करें। विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्य को गांव-गांव घर-घर प्रत्येक जन तक पहुंचाए।  विश्व हिंदू परिषद के संबंध में सभी जिलेवासी तथा प्रांत के लोग जान सके यह सनातन धर्म के उत्थान के लिए है।

कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राम जी प्रसाद, प्रांतीय संगठन मंत्री चितरंजन जी, प्रांत शसह सत्संग प्रमुख तथा इस जिला के पालक कन्हैया पाठक, उपाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, परशुराम पांडे, विभाग मंत्री संजय राय, सह मंत्री मंत्री सुशील राय, मंत्री ईश्वर द्वारा दयाल जी, मठ मंदिर प्रमुख मंगल पांडेय, प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष कुमार ओझा, कार्यकारिणी सदस्य परशुराम पांडे, राजेंद्र पांडे, संजय सिंह, नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीहिप के जिलाध्यक्ष श्री सिद्धनाथ मिश्र ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button