नगर परिषद बक्सर द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का दो अरब दस करोड़ संतावन लाख 48609 का बजट हुआ पेश
नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आवश्यक विकासात्मक योजनाओं का समावेश इस बजट में करने का प्रयास किया गया है : कमरून निशा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को बक्सर नगर परिषद कार्यालय के सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट को लेकर बहस हुई। जिसके बाद नगर परिषद सभापति कमरून निशा के नेतृत्व में दो अरब दस करोड़ संतावन लाख अड़तालीस हजार 609 रूपये का अनुमानित बजट पेश किया गया। नगर परिषद के ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2025-26 का बजट निकाय की सभी शाखाओं से प्राप्त आंकड़ों जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वर्ष 2024-25 के माह दिसंबर तक के वास्तविक आय-व्यय एवं अगले वर्ष में संभावित आय व्यय के आंकड़ों को संकलित कर तैयार किया गया है।








उन्होंने बताया कि 2025-26 में आंतरिक राजस्व, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्राप्त अनुदानों को मिलाकर कुल प्राप्ति करीब दो अरब दस करोड़ संतावन लाख अड़तालीस हजार छह सौ नौ रुपये अनुमान किया गया है। चेयरपर्सन कमरून निशा ने कहा कि इस बजट को प्रस्तुत करते हुए प्रसन्नता हो रही है। इस बजट में बहुत सारे नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आवश्यक विकासात्मक योजनाओं का समावेश इस बजट में करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के तहत सभी वार्डों के गली एवं पथ का नामांकन, सड़क नामाकंन, दिशा प्रदर्शन साइन बोर्ड आदि की सुविधा प्रदान करने की योजना इस बजट में लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 15वें एवं 16वें वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र में बारिश के पानी के संचयन की व्यवस्था भी इस बजट में किया गया है। उन्होंने ईओ, सशक्त समिति सदस्यों, सभी पार्षद, नप के समस्त कर्मचारी एवं शहर के नागरिकों के प्रति आभार प्रकट किया।




मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, राजू राय, अंजू सिंह, दिलीप कुमार, गुड्डु कुमार, पार्षद दीपक सिंह, राजकुमारी देवी, अजय कुमार, पुष्पा कुमारी, शकुंतला देवी, रेखा कुमारी, सविता देवी, राहुल यादव, जगदीश कुमार, संतोषी देवी, उषा देवी, कालिंदी सिंह, हिटलर कुमार सिंह, चक्रवर्ती चौधरी, आरती कुमारी, तमन्ना प्रवीन, जोहरा बेगम, संगीतासिंह, रंजीत कुमार श्रीवास्वत, संतोष कुमार उपाध्याय, दिनेश कुमार, बृज किशोर उपाध्याय समेत अन्य पार्षद गण मौजूद थे।

