OTHERS
14 वर्षीय किशोर लापता, परिजन परेशान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृतपुरा गांव से सोमवार की सुबह 9 बजे से संजीत राय एवं रेखा देवी के 14 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार राय लापता हो गया है। किशोर के लापता होने के बाद से परिजन पुरे रिश्तेदारों, दोस्तों एवं जाननेवालों को फोन करके पता करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन अब तक कही पता नहीं चला है। परिजनों ने युवक को ढूंढने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से किशोर का तस्वीर साझा करते हुए अपना मोबाईल नंबर 9304345315, 7482053483 जारी करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति किशोर का पता बताएगा उसे उचित इनाम दिया जायेगा।

