मछली पकड़ने गए युवक की तालाब में डूबने से हुयी मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी खुर्द गांव में सोमवार की सुबह पानी से लबालब भरे तालाब में डूबने से 15 वर्षीय किशोर चन्दन कुमार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।











घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर पंचायत अंतर्गत पुरैनी खुर्द गॉव के विजय राम का पुत्र चंदन कुमार अपने दोस्तों के साथ सुबह लगभग 10:00 बजे घर से मछली पकड़ने के लिए निकला था। गांव से पूरब गहरे तलाब भरे पानी में मछली पकड़ने के दौरान ही अचानक यह गहरे पानी में चला गया और किसी जालीनुमा घास में फंस जाने से निकल नहीं पाया। और पानी में ही दम घुटने से ही उसकी मौत हो गयी। इसके साथ गए अन्य दोस्तों ने इसकी सूचना घर वालों को दी। सूचना मिलते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण तालाब पर पहुंचकर काफी मशक्क्त के बाद तालाब से शव को बाहर निकालकर घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी। राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की ग्रामीणों ने घटना की सुचना दिया जहा पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। वही घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही घटना के बाद ग्रामीणों ने आपदा के तहत मुआवजा की राशि की मांग किया है।

