लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस पर रीना शर्मा और राम अवतार सिंह को किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लायन्स क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के तत्वाधान मे शिक्षक दिवस के मौके पर नगर के कोइरपुरवा स्थित नेहा नर्सिंग होम मे गुरुवार को देर शाम “शिक्षक सम्मान समारोह -24 ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन निगम पांडेय व संचालन भूतपूर्व वरिष्ठ लायन सदस्य डॉ. महेंद्र प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन लायन अतुल मेहरोत्रा ने की।






कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षक द्वय रीना शर्मा एवं राम अवतार सिंह के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिवस मना कर किया गया। दोनों शिक्षकों को शाल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह एवं अन्य उपहार से सम्मानित किया गया। डॉ महेंद्र प्रसाद ने संचालन के क्रम में अपने विद्यार्थी जीवन में गुरु के द्वारा एक छोटी सी बात को कहते हुए इस कदर भाव विभोर हुए की उनकी आँखों से अश्रुधारा निकलने लगी। आगे उन्होंने ने कहा कि लायंस क्लब अपने स्थापना काल से लगातार जिले के दो वरिष्ठ शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित करते आ रहा है।
वही लायन निर्मल कुमार सिंह ने गुरु शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि निजी विद्यालयों के शिक्षक भी व्यक्ति और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अथक परिश्रम करते है पर उन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाता जो कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को इस तरह के आयोजन में मिलता है। उन्होंने लायंस क्लब के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके माध्यम से निजी विद्यालय के शिक्षकों के शिक्षण क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को सराहना और उन्हें सम्मनानित करना दूसरे संस्थाओं के उदाहरण बनेगा। कार्यक्रम मे सचिव शशि भूषण “बुलबुल”, ला. डॉ. रंजीता कुमारी, ला. सुधीर सर्राफ़, ला. ऋषि निर्मल, ला.अमित पाहवा, ला.दिनेश जायसवाल, सरोज कुमार सिंह का सराहनीय भूमिका रही।



