


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नवाडेरा निषाद टोला में रविवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। गांव के पास स्थित लोहसर पोखरा में डूबने से 13 वर्षीय अंशु कुमारी की असमय मौत हो गई। अंशु, स्थानीय निवासी व टेम्पो चालक धनजी चौधरी की बेटी थी। मासूम की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर-आंगन में मातम छा गया और पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया।








खेत से लौटकर नहाने गई थी मासूम
घटना रविवार की सुबह करीब 8 बजे की है। अंशु खेत में सोहनी करने गई थी। काम खत्म होने के बाद जब उसके कपड़े मिट्टी से सने हुए थे तो वह पास के पोखरे में नहाने चली गई। ग्रामीण बताते हैं कि खेतों में काम करने के बाद बच्चों का पोखरे में नहाना आम बात है। लेकिन इस बार यह स्नान मासूम की जिंदगी पर भारी पड़ गया।




गहरे पानी में फंसी और जिंदगी हार गई
नहाते समय अंशु अचानक गहरे पानी में चली गई। मासूम का संघर्ष वहीं थम गया और वह बाहर नहीं निकल सकी। घरवालों को उसकी काफी देर तक कोई खबर नहीं मिली। जब वह खेत पर और घर में कहीं नजर नहीं आई, तो परिजन बेचैन हो उठे। तलाश करते-करते स्वजन पोखरे तक पहुंचे, तो किनारे पर उसके कपड़े पड़े देख सबका दिल बैठ गया। तभी सबको अंदेशा हुआ कि अंशु पोखरे में डूब गई है।
गांव वालों ने शुरू की तलाश, दो घंटे बाद मिला शव
ग्रामीणों ने तुरंत गोताखोरों की मदद से पोखरे में खोजबीन शुरू की। इसी बीच घटना की सूचना पुलिस को दी गई। नया भोजपुर थाने की पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अंशु का शव पोखरे से बाहर निकाला गया। उस पल का मंजर बेहद हृदयविदारक था। शव देखते ही मां-बाप बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। घर की महिलाएं चीख-चीखकर रोने लगीं। पूरे गांव की आंखें नम हो गईं और मातमी सन्नाटा पसर गया।
अधिकारियों ने दी संवेदना
सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार और अंचल अधिकारी (सीओ) कुमार दिनेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। सीओ ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ग्रामीणों को बच्चों पर विशेष नजर रखनी होगी, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न घटे।
गांव में पसरा मातम
अंशु की मौत ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। गांव की महिलाएं उसकी मां को ढांढ़स बंधाने में खुद बेसुध हो जा रही थीं। हर किसी के होंठों पर यही था कि एक चंचल, मासूम और हंसमुख बच्ची यूं अचानक सबको छोड़कर चली जाएगी, किसी ने सोचा भी न था।

