OTHERS
13 जुलाई को दागा जिम में डेडलिफ्ट कम्पटीशन का आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाईपास रोड स्थित दागा जिम में डेडलिफ्ट कम्पटीशन का आयोजन आगामी 13 जुलाई को संध्या 3 बजे से आयोजित किया गया है। जिम के संचालक समीर भारद्वाज ने बताया की ओपन कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पहले राउंड में डेडलिफ्ट कम्पटीशन आयोजित किया जायेगा। वही आगे अन्य दो कम्पटीशन भी आयोजित होगा जिसके पश्चात् यहाँ से चयनित प्रतिभागियों को स्टेट गेम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।








कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एक्स आईपीएस आनंद मिश्रा उपस्थित रहेंगे। जबकि इस कम्पटीशन के स्पोंसर डीबीजीबी बक्सर, न्यू बक्सर फर्नीचर, गीतांजलि स्टूडियो, दस्तक कोचिंग, सुरेश ज्वेलर्स, अमेरिकन इंग्लिश स्कूल रहेंगे।




