13 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को पर्व की तरह मनाएं : सचिव विधिक सेवा प्राधिकार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राष्ट्रीय लोक अदालत को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाएं उक्त बातें मंगलवार को देवेश कुमार अवर न्यायाधीश-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कार्यालय में चल रहे बैठकों के दौरान कहीं। ज्ञात हो की आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में मंगलवार को विभिन्न विभागों के अलग अलग बैठक आयोजित किया गया।








प्रथम बैठक पैनल अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे पैनल अधिवक्ताओं से की गई। दूसरी बैठक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच के रूप में कार्य कर रहे ग्राम सरपंचो से की गई। जिसमें माननीय सचिव देवेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को हमारे देश के सभी जिलों के जिला न्यायालय में किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को आपसी सुलह के आधार पर निपटारा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा की इसके लिए लोगों को प्रेरित करना, इसके फायदे के बारे में लोगों को बताना, हमारा मुख्य उद्देश्य है।



लोक अदालत से होने वाले सुलह के मामले को आप सभी न्यायालय में लंबित वादों को चिन्हित कर उनके पक्षकारों को उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताएं जिससे अपने वादों को सुलह करने के लिए वे प्रेरित हो। इस दौरान उन्होंने जिले मे 26 जून से 28 जून तक आयोजित होने वाली मोबाइल लोक अदालत, साथ ही 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में लगने वाली विशेष लोक अदालत के बारे में भी उपस्थित सभी ग्राम सरपंचों को बताया।
बताते चले की इसके पूर्व में भी ग्राम पंचायत राज अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, डूमरॉव, सर्टिफिकेट ऑफिसर, आदि व्यवहार न्यायालय, बक्सर के सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ सचिव ने बैठक किया था। जिसमें उन्होंने अपने-अपने न्यायालय में लंबित सुलहनिए वादों को चिन्हित कर दोनों पक्षकारों के बीच नोटिस के माध्यम से सूचित कर उन्हें न्यायालय में अपने वादों को सुलह करने के लिए प्रेरित करने को कहा है। मौके पर उपस्थित ग्राम सरपंचों ने अपने-अपने ग्राम पंचायत से लंबित वाद को सुलह के आधार पर निपटारे के लिए लोगों को बताने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व की भांति इस राष्ट्रीय लोक अदालत को भी सफल बनाने के लिए हम सभी हर संभव प्रयास करेंगे।

