OTHERS

औद्योगिक थाना कांड संख्या 132/24 में पाठक जी की संलिप्तता का जदयू जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व डीजीपी से किया जांच की मांग

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने औद्योगिक थाना कांड संख्या 132/24 में पाठक जी की संलिप्तता उजागर के बाद मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और उत्पाद एवं निबंधन सचिव बिहार विनोद सिंह गुंजियाल से कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र भेजा है। जिसमे जिलाध्यक्ष द्वारा  दिलिप पाठक उत्पाद अधीक्षक बक्सर को पद से हटाने एवं गिरफ्तार करने के साथ अकुत  अवैध ढंग से अर्जित की गयी संपत्ति की जांच कराने की भी मांग किया है।

 

ज्ञात हो की 29 जून 24 को थानाध्यक्ष औद्योगिक अविनाश कुमार  एवं सशस्त्र बल द्वारा उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाली एक स्कॉर्पियो BR01PH4831 जिसमें 513.5 लीटर शराब बरामद हुआ। इसी क्रम में एक टाटा इंडिगो कार की भी तलाशी ली गई जिसमें 84 लीटर वियर बरामद हुआ दोनों गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि मनीष नाम का व्यक्ति जिसका मो. नं. 8789459229 हैं एवं पाठक जी जिसका मो० नं. 9939010899 है के लिए शराब ले जाते है। मनीष का सांठगांठ कुंवर सिंह सेतु पर कार्यरत कर्मियों से है जिनको मनिष गाड़ी न० एवं अन्य जानकारी दे देता है तथा हम लोगों को शराब लदी गाड़ियां बिना चेक किए 3000 रू लेकर कार्यरत कर्मी जाने देते हैं। थानाध्यक्ष द्वारा वीर कुंवर सेतु पर कार्यरत BHG शेषनाथ के मोबाईल का वाट्सएप मेसेज डिटेल जांच करने पर पाया गया की मनीष द्वारा कुछ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं गाड़ी पार कराने संबंधी बात-चित किया गया है। BHG शेषनाथ यादव के मोबाइल पर भेजे गये गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उत्तर प्रदेश से आने वाला कार WB06A3234 पर भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया। अनुसंधान के दौरान गिरफ्तार BHG शेषनाथ यादव एवं अन्य चर्चित शराब तस्कर मुन्ना सिंह पिता – गोपाल जी सिंह ग्राम- आमसारी द्वारा दोष स्वीकारोक्ति बयान में दिलिप पाठक की शराब तस्करी में संलिप्तता को स्पष्ठ बताया है। इस तरह दिलिप पाठक उत्पाद अधीक्षक बक्सर के खिलाफ पर्याप्त सबूत के बाद भी इस अत्यंत संवेदनशील मामले मे कोई कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button