12 किलो गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार, कार जब्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एनएच 922 पर गुरुवार की शाम औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने कार सवार तीन युवकों को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।








औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर अपराधियों के धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान यूपी के तरफ से तस्करी कर गांजा की खेप आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एनएच 922 पर निरंजनपुर के समीप एक संदिग्ध कार को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर छह पैकेट में 12 किलो 480 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कार में सवार छपरा जिला के सिताबदियारा गांव के विनय सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार सिंह, यूपी गाजीपुर जिला के जगदीशपुर गांव के उमाशंकर गुप्ता के पुत्र अरविंद गुप्ता और नोशोपुर गांव के अखलाक अहमद के पुत्र अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है। पुलिस ने कार और गांजा जब्त कर लिया। बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस गिरफ्तार युवकों के तार को खंगाल रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया।




