तिलक समारोह में फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तारी, अब तक कुल 9 हुए गिरफ्तार
इटाढ़ी गुमटी के समीप फ्लाईओवर के नीचे छुपी मिली देसी पिस्तौल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरिज हॉल में तिलक समारोह के दौरान हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से गोलीबारी में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद की गई है, जिसे उसने शहर के इटाढ़ी गुमटी के पास फ्लाईओवर के नीचे छिपा रखा था।







गुरुवार को सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस गोलीकांड की जांच के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया था। फुटेज के आधार पर 16 अपराधियों की पहचान हुई थी, जिनमें से अब तक कुल 9 को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व में 14 मई को आरोपी संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। जिसे पुलिस कस्टडी में संदीप से पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल अरबाज खान नामक युवक को सौंपी थी, जो शांति नगर, बक्सर का निवासी है।

संदीप की निशानदेही पर अरबाज के घर छापेमारी की गई, जहां से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अरबाज ने बताया कि उसने पिस्तौल को तारीख गुमटी के पास स्थित फ्लाईओवर के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने बताए गए स्थान से एक देसी पिस्तौल, एक मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तारी टीम में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, रविकांत प्रसाद, चौकी प्रभारी चंदन कुमार यादव, चंदन कुमार, अजय कुमार और सशस्त्र बल की टीम शामिल रही। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

