108 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर मंगलवार को शहर में निकलेगी भव्य कलश यात्रा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
4 से 7 मार्च तक शहर के आईटीआई ग्राउंड में आयोजित होनेवाले 108 कुंडीय गायत्री शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर सोमवार को तैयारी अंतिम चरण में चल रहा है। यज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा शहर में निकाली जाएगी। जिले के गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी ने बताया कि यज्ञ की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। यज्ञ को लेकर आईटीआई ग्राउंड में कुल 108 कुंड बनाया गया है। सोमवार को यज्ञ कुंड का रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। श्रद्धालुओं को बैठने के लिए पूरे मैदान में टेंट लगाया गया है।








उन्होंने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे आईटीआई ग्राउंड से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में पुरूषों के अलावा कन्याएं भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई ग्राउंड से निकली कलश यात्रा स्टेशन रोड, पुलिस चौकी होते हुए रामरेखा घाट पहुंचेगी। जहां सभी श्रद्धालु कलश में गंगाजल लेंगे। कलश में जल उठाने के बाद श्रद्धालु पीपी रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक, मेन रोड होते हुए यज्ञ स्थल पर पहंुचेंगे। यज्ञ स्थल पर सभी कन्याओं की आरती उतारी जाएगी। कलश यात्रा में सदवाक्य, साहित्य सद्ग्रंथ की झांकी भी शामिल होगी। महायज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पांडया मुख्य आकर्षण होंगे। यज्ञ स्थल पर पुस्तक मेला का भी आयोजन होगा।



यज्ञ स्थल पर पुण्यसमन, विद्यारंभ, नामकरण, जनेऊ, दीक्षा समेत सोलह संस्कार संपन्न कराया जाएगा। मौके पर सिघनपुर शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी रामाशंकर ओझा, तेज नारायण ओझा, अरुण कुमार राय, तेजनारायण ओझा, लवजी चौबे आदि मौजूद थे।
वीडियो देखें :

