OTHERS
10.50 में शहर के आदर्श गौशाला के सामने होगा होलिका दहन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के आदर्श गौशाला के समीप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य होलिका दहन किया जायेगा। जिसको लेकर मारवाड़ी समाज द्वारा तैयारी पूरी कर लिया गया है। मारवाड़ी समाज के सचिव सुमित मानसिंहका ने बताया की होलिका दहन रात्रि 10.50 बजे से किया जायेगा। मौके पर तैयारी के दौरान अध्यक्ष रोहतास गोयल, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, मोहन चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

