सवा लाख लोगों से स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ करा पीएम को भेजेंगे भाजपाई
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मनाने को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक


न्यूज विजन। बक्सर
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने रविवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाने को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन तथा संचालन लक्ष्मण शर्मा ने किया।
मौके पर पार्टी के सभी जिला पदाधिकारी और सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम में आगामी 25 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मोत्सव को कैसे मनाया जाय इस पर विस्तृत चर्चा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी सोच भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए और स्वदेशी अपनाओ की है। अटल बिहारी वाजपेई भी इसी सोच को हमेशा आगे कर भारत का नेतृत्व करते थे।
उनकी स्वदेशी सोच ने ही भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है। वृक्षारोपण कैसे हो, खेतों की सिंचाई कैसे हो, खेती में स्वदेशी निर्मित खाद्य का उपयोग कैसे करें, खाद्य पदार्थ में रासायनिक खाद का प्रयोग कम से कम हो। पीएम मोदी की इन विचारों को आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्यों ने स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ ली।
25 दिसंबर तक सवा लाख लोगों से स्वदेशी संकल्प पत्र की शपथ कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप दुबे, रमेश गुप्ता, मनोज पांडेय, नन्दजी सिंह, भुटेली तिवारी, संध्या पाण्डेय, प्रमोद मिश्रा, सुनील सिंह, अन्नु तिवारी, राजीव कुमार राजू, कंचन देवी, संतोष ओझा तथा उमाशंकर राय मौजूद थे।





