



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को नगर के बाज़ार रोड स्थित सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पांडेय के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगा कर एक दूसरे के प्रति अपनत्व के भाव को प्रकट किया।








होली मिलन में पारंपरिक होली गायन नृत्य और गुलाल के साथ जमकर होली का उत्सव मनाया। होली मिलन कार्यक्रम की नेतृत्वकर्ता सोशल एक्टिविस्ट वर्षा पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि होली भारतीय संस्कृति की पहचान है समाज में सभी के लिए खुशियाँ, उल्लास सौहार्द लाने वाला पर्व है। यह पर्व समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर मैत्री भाव से रहने का संदेश देता है। इस कार्यक्रम में मीना सिंह, श्यामला पाठक,,वंदना, इन्दु, भारती, पूनम रविदास, पिंकी पाठक, ज्योति भगत, प्रमिला पांडेय, संध्या पांडेय, शोभा पांडेय, रेणु पांडेय, एकता पांडेय, रोहिणी दुबे, मंजु तिवारी सहित बक्सर डुमरांव राजपुर सहित कई स्थानों में बहुत सारी प्रबुद्ध महिलाओं ने अपनी गरिमा युक्त उपस्थिति संग होली मिलन का उत्सव मनाया।




