हेरिटेज स्कूल में जिला अग्निशमन के अधिकारियो व कर्मियों ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को जिला अंतर्गत हेरिटेज स्कूल अर्जुनपुर में जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार तथा बक्सर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह एवं विद्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार पाठक की उपस्थिति में आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के सभी शिक्षक के तथा छात्र-छात्राएं भी भाग लिए।








फायर बिग्रेड कर्मियों द्वारा आग लगने पर किस तरह से आग बुझाया जाता है तथा तथा कोई व्यक्ति अगर फंस जाता है तो उसे कैसे बाहर निकाला जाता है इसका उपाय बच्चों के बीच तथा शिक्षकों को बताया गया। मॉक ड्रिल के दौरान बक्सर जिला अंतर्गत सभी फायर कर्मचारी भाग लिए तथा डुमरांव अग्निशामालय के कर्मचारी भी हिस्सा लिए। सभी के द्वारा इस जन जागरूकता अभियान को सफल बनाया गया। मौके पर सब ऑफिसर बन्नी साह प्रधान, अग्निक अनिल कुमार, अग्निक फंटूश कुमार, अग्निक राजकुमार, अग्निक पिंटू कुमार 1, अग्निक तनु प्रकाश, अग्निक चांदनी कुमारी, अग्निक चालक प्रवीण कुमार, अग्निक चालक शशि कुमार गुप्ता, अग्निक चालक चंदन कुमार, अग्निक संतोष पासवान, प्रधान अग्निक चंदन कुमार, अग्निक चालक किशोर कुमार रजक, संदीप कुमार समेत अन्य फायर कर्मी शामिल हुए।




