OTHERS

जानलेवा बन गयी है इटाढ़ी की मुख्य सड़क, हर रोज सड़क पर भरे पानी में गिर चोटिल हो रहे है लोग 

लोकसभा चुनाव के दौरान बनायी गयी थी सड़क जो महज डेढ़ माह में टूट कर बिखर गया 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के बक्सर धनसोई मुख्य मार्ग अंतर्गत इटाढ़ी नगर पंचायत क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के सामने की सड़क जानलेवा बन गयी है। सड़क के बीचोबीच लगभग 100 मीटर तक पूरी सड़क पर नाले का पानी भरा रहता है और जगह जगह गढ़े हो गए है जिसमे बाइक सवार, ऑटो या फिर ई रिक्शा गढ़े में फंसकर पलट जा रही है और लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुंच रहे है। जिसपर न कोई जन प्रतिनिधि संज्ञान ले रहा है न ही कोई अधिकारी।

 

सड़क कोई कितना भी अच्छा बना दे लेकिन सड़क के दोनों तरफ अगर आवासीय माकन हो तो उसके लिए पानी के निकास की व्यवस्था नहीं किया जाय तो वह पानी सड़क पर ही जायेगा और सड़क को टूटने में देर नहीं लगेगा। यही स्थित है बक्सर धनसोई मुख्य मार्ग के इटाढ़ी आदर्श मध्य विद्यालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानेवाले रास्ते तक की मुख्य सड़क का।  इस सड़क को लोकसभा चुनाव के दौरान महज डेढ़ माह पहले 15 अप्रैल को पथ निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कर बनाया गया था। लेकिन नाले के पानी का निकास नहीं बनाया गया जिससे नाले का पानी सड़क पर ही लगता रहा और पुनः सड़क टूट गयी और गढ़े में तब्दील हो गयी।

स्थानीय निवासी कयामुद्दीन अंसारी ने बताया की सड़क टूटने की मुख्य वजह है पानी का निकासी नहीं होना। सड़क के दोनों तरफ लगभग 100 मीटर की दुरी में काफी घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान है स्कूल, बैंक और अस्पताल जाने का रास्ता भी है सबसे बड़ी बात की ये सड़क रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड मुख्यालय को भी जोड़ता है।  इस रास्ते से होकर हर रोज सैकड़ो बसें और ट्रक के साथ छोटी छोटी वाहन गुजरती है। हर रोज दर्जनों अधिकारियों के भी वहां इस रास्ते से गुजरते है बावजूद कोई इसपर ध्यान नहीं दे रहा है।

इटाढ़ी के पंकज केसरी, आकाश जायसवाल, चंदन सिंह, धीरज जायसवाल, धीरज सोनी, राजू सिंह, तूफानी सिंह ने कहा की हर रोज लगभग दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो रहे है और अस्पताल पहुंच रहे है। लेकिन इसका कोई निदान नहीं निकल रहा है।  वाहनों का इस गढ़े में फसना आम बात हो गयी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button