फाउंडेशन स्कूल बक्सर में गूंजा नेतृत्व का जज़्बा, इन्वेस्टिचर सेरेमनी में विद्यार्थियों ने संभाली जिम्मेदारी की बागडोर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को फाउंडेशन स्कूल, बक्सर में सत्र 2025–26 के लिए इन्वेस्टिचर सेरेमनी का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और अनुशासन पूर्ण वातावरण में किया गया। यह समारोह विद्यालय की उस गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जिसमें विद्यार्थियों को जिम्मेदारी, निष्ठा और नेतृत्व के मूल्य सीखने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 30 बिहार बटालियन एन.सी.सी. के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व समर्पण की प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय बैंड की आकर्षक प्रस्तुति और राष्ट्रगान से हुई। प्रधानाचार्य श्री मनोज त्रिगुण ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि विद्यालय में नेतृत्व का यह अवसर केवल सम्मान नहीं बल्कि जिम्मेदारी का प्रतीक है। सभी चयनित कप्तान, उपकप्तान और प्रीफेक्ट्स ने अंग्रेजी, हिंदी और रीजनिंग की परीक्षा के साथ-साथ आईक्यू टेस्ट और इंटरव्यू में अपनी योग्यता सिद्ध कर यह स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में यह परंपरा पिछले दस वर्षों से निरंतर चल रही है और यह गतिविधि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सहायक है।
विद्यालय कप्तानों की सूची:
* स्कूल बॉयज़ कैप्टन – वाशु वर्मा
* स्कूल गर्ल्स कैप्टन – पलाक सिंह
* परेड कैप्टन – सूरज मिश्रा
हाउस कैप्टन्स (कक्षा 3 से 5)
1. विवेकानंद हाउस
बॉयज कैप्टन: रजनीश राय
वाइस कैप्टन: ऋषि राज
गर्ल्स कैप्टन: मुस्कान कुमारी
वाइस कैप्टन: ऋधिमा सिंह
2. टैगोर हाउस
बॉयज़ कैप्टन: आदित्य कुमार
वाइस कैप्टन: पवन कुमार
गर्ल्स कैप्टन: श्रेय सिंह
वाइस कैप्टन: उर्मिला कुमारी
3. सुभाष हाउस
बॉयज़ कैप्टन: अक्षित राज
वाइस कैप्टन: सत्विक श्रीवास्तव
गर्ल्स कैप्टन: अद्विका सिंह
वाइस कैप्टन: शृष्टि राज
4. कलाम हाउस
बॉयज़ कैप्टन: आयुष राय
वाइस कैप्टन: आर्यन अंसारी
गर्ल्स कैप्टन: पायल कुमारी
वाइस कैप्टन: अमृता पाठक
सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी सेक्शन (कक्षा 6 से 12)
1. विवेकानंद हाउस
बॉयज़ कैप्टन: आयुष दुबे
वाइस कैप्टन: आकाश राज
गर्ल्स कैप्टन: अनन्या शेखर
वाइस कैप्टन: सिमरन खान
2. कलाम हाउस
बॉयज़ कैप्टन: देवराज
वाइस कैप्टन: आदित्य राज गुप्ता
गर्ल्स कैप्टन: दिव्या सिंह
वाइस कैप्टन: खुशी कुमारी
3. टैगोर हाउस
बॉयज़ कैप्टन: कृष कुमार
वाइस कैप्टन: सुप्रभ कुमार
गर्ल्स कैप्टन: तन्वी राय
वाइस कैप्टन: रौनक कुमारी
4. सुभाष हाउस
बॉयज़ कैप्टन: सूरज मिश्रा
वाइस कैप्टन: नितिन हर्दीप
गर्ल्स कैप्टन: साक्षी राय
वाइस कैप्टन: आरवी चौबे
कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण तब आया जब कप्तान, उपकप्तान, प्रीफेक्ट्स, एनसीसी कैडेट्स एवं बैंड ग्रुप के विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों द्वारा बैज, कैप और सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। अपने बच्चों को सम्मानित होते देख अभिभावकों ने गर्व और खुशी का अनुभव किया।कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की छात्राएँ मेहक पूनिया और निशा पाठक ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया।प्रधानाचार्य ने विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, मेंटर डॉ. राजेश्वर मिश्रा, तथा पूरे विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से विद्यालय निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष कुल 32 कप्तान और 70 प्रीफेक्ट्स का चयन कर उनकी प्रशिक्षण प्रक्रिया समय पर पूरी की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, और ऑफिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा। समारोह का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
वीडियो देखें :





