हेरिटेज प्लस 2 स्कूल अर्जुनपुर में 75 वें गणतंत्र दिवस पर शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया झंडोतोलन
न्यूज़ विज़न। बक्सर
हेरिटेज प्लस 2 स्कूल अर्जुनपुर में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा शहीदों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्व0 दिलीप कुमार पाठक जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किए गए। फिर देशभक्ति नारों के बीच निदेशक डॉक्टर प्रदीप पाठक एवं प्राचार्य डॉक्टर सुषमा पाठक ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया।
झंडोतोलन के पश्चात स्कूल के छात्रों और गणमान्य अतिथियों के समक्ष स्कूल के निदेशक डॉ0 प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्य सुषमा कुमारी द्वारा गणतंत्र दिवस की महत्ता और इसके पीछे के संघर्षो को याद किया और उपस्थित छात्रों एवं दर्शकों को प्रेरणास्पद भाषणों से सम्बोधित किया। इसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने ओजपूर्ण प्रबोधन से वातावरण को देशभक्तमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेरिटेज स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक एस . एन पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकों में रवि किशन सिंह, चंदा चार्या शर्मा, कृष्णकांत सिंह, ओमप्रकाश, रजनीकांत उपाध्याय, सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, विमलाकर मिश्रा, बिजय कुमार चौबे, विवेक चौधरी, पूजा कुमारी, मिनू कुमारी, अलका कुमारी, शशि पांडे, एस .के पाण्डेय व सुरभी राय के योगदान की सराहना की तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले उप निदेशक सुदीप कुमार पाठक, नंदन पाठक, आर . एन मिश्रा का विशेष धन्यवाद दिया।