हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बांग्लादेशी सरकार का पुतला दहन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बांग्लादेश में निर्दोष हिन्दुओं पर हो रहे घोर अत्याचार, हत्याओं के खिलाफ बुधवार को अगुआ धाम बक्सर के बैनर तले किला मैदान से पुलिस चौकी तक पैदल मार्च निकाल बांग्लादेशी सरकार होश में आओ, बांग्लादेशी सेना हाय हाय, निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार करना बंद करो के गगनचुंबी नारे के बीच यह मार्च पुलिस चौकी पहुंचा जहां पर बांग्लादेशी सरकार व सेना के साथ उनके द्वारा पोषित आतंकवादी ग्रुप जामिया इस्लामिया का पुतला फूंका गया और निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार को तुरंत बंद करने की मांग की गई।











इस मार्च का नेतृत्व अगुआ धाम के संयोजक दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही ने किया जबकि मुकुंद तिवारी, पंकज उपाध्याय वन, लाल बाबा, हरेराम पांडे, विवेक निषाद, वरमेश्वर चौधरी, कौशल सिंह, मुरारी पांडे, महावीर गुप्ता, रोशन गुप्ता, आकाश गुप्ता, परमेश्वर राम, सोनल तिवारी, पृथ्वी नाथ ओझा, आलोक नाथ पाठक, पंकज उपाध्याय 2 समेत अनेको संगठन के साथी शामिल रहे।

