रोट्रैक्ट क्लब द्वारा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन
50 प्रतिभागियों ने ली भागीदारी, बाल स्वरूप देख भाव-विभोर हुए दर्शक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोट्रैक्ट क्लब, बक्सर के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय गोयल धर्मशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर “कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के पांच प्रमुख विद्यालयों के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।









कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रो. रोहतास गोयल तथा विशिष्ट अतिथि रो. रमेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंचासीन अतिथियों ने कहा कि बच्चों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झलक पाकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो देवलोक स्वयं पृथ्वी पर उतर आया हो। जब नन्हे-मुन्ने प्रतिभागी कृष्ण की वेशभूषा में मंच पर आए तो दर्शकों की तालियों से पूरा सभागार गूंज उठा। बाल गोपाल के मोहक रूप ने उपस्थित जनमानस को आनंद और भक्ति के सागर में डुबो दिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार: केशव शर्मा (वी.पी.एस. मे. डी.ए.वी. स्कूल), द्वितीय पुरस्कार: अथर्व सिंह (गार्डन ऑफ गॉड स्कूल), तृतीय पुरस्कार: अनुभव शर्मा (सेंट्रल पब्लिक स्कूल) ने प्राप्त किया। विजेता छात्रों को अतिथियों ने प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।






कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब बक्सर के सदस्यों के साथ-साथ रोट्रैक्ट बक्सर के सक्रिय सदस्यों सुजीत गुप्ता, सोनू वर्मा, प्रिंस जायसवाल, राज गुप्ता, सागर वर्मा, प्रीतम वर्मा, अमन वर्मा, राहुल जायसवाल एवं वेद प्रकाश का योगदान सराहनीय रहा। रोट्रैक्ट क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करती हैं, बल्कि समाज में भक्ति, संस्कार और एकता का संदेश भी देती हैं।

