हर वोट लोकतंत्र को मज़बूत बनाता है का दिया संदेश
स्वीप बक्सर के अंतर्गत नगर भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

न्यूज विजन। बक्सर
शहर के स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी 6 नवम्बर, 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा निर्वाचन में अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना तथा मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करना था।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक के. विवेकानंदन (IAS) एवं व्यय प्रेक्षक धीरज कुमार गुप्त (IRS) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी (सीनियर स्वीप कोषांग प्रभारी),
अपर समाहर्ता अरूण कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस एवं स्वीप नोडल पदाधिकारी काविप्रिया,
तथा डीपीओ एसएसए चंदन द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने लोक नृत्य, नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए, जो सभी मतदाता जागरूकता पर आधारित थे। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों में उत्साह एवं मतदान के प्रति जागरूकता का संचार किया। दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रमों का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीपीओ आईसीडीएस एवं स्वीप नोडल  काविप्रिया ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने सामूहिक रूप से “सशक्त मतदाता – सशक्त लोकतंत्र”
और आगामी 6 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। उन्होंने संदेश दिया कि हर वोट ज़रूरी है, क्योंकि हर वोट लोकतंत्र को मज़बूत बनाता है।
 





