OTHERS

हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है जरुरत है उन्हें पहचानने की : विनय कुमार 

लायंस कलब द्वारा आयोजित किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 
गाँधी जयंती के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज द्वारा शहर के मेन रोड स्थित टाइटन आई प्लस में बच्चो के बिच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमे वर्ग वन से आठवीं तक के छात्राएं शामिल हुए  और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किये। पेंटिंग का विषय त्यौहार उत्सव, वाह्य अंतरिक्ष अन्वेषण, रहस्य्मय प्रकृति और आपका सुपर हीरो था।  
पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए लायन अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की बच्चों को प्रतिभा प्रदर्शित करने प्रोत्साहन मंच की आवश्यकता होती है। हमें चाहिए कि ये दोनों चीजें इन्हें उपलब्ध कराकर इनके प्रतिभा को पहचानें और उन्हें निखारने का प्रयास करें। हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है जरुरत है उन्हें पहचानने की।उन्होंने कहा कि हमें इस तरह के आयोजन करते रहना चाहिए जिससे बच्चों को अिधक से अिधक प्रोत्साहित कर सकें।  

प्रतियोगिता में शामिल बच्चे बच्चियां
 लायन सचिव ऋषि निर्मल ने बताया की प्रतियोगिता के विजेताओं को लायंस कलब द्वारा बॉल दिवस पाए कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया जाएगा। वही प्रतियोगिता में किड्स होम, माउन्ट लिटेरा, डीएवी, वुड स्टॉक आदि स्कूल के बच्चो ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाया। कार्यक्रम में लाइन सुरेश संगम, लायन अतुल मेहरोत्रा, मो. जमील साहब, योगेश कुमार, सुधीर सर्राफ, दिनेश जायसवाल समेत अन्य लायन मेंबर उअपस्थित रहे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button