हर घर दस्तक अभियान के तहत रसोईघर तक पहुंच रहा मतदाता जागरूकता का संदेश
डीएम ने कहा -रसोई से मतदान तक जागरूकता की यह यात्रा हर नागरिक को मताधिकार के प्रति प्रेरित करेगी

 

न्यूज विजन। बक्सर
जिले में मतदाता जागरूकता को नए आयाम देने के उद्देश्य से SVEEP कोषांग, बक्सर की ओर से अनूठी पहल की गई है। “हर घर दस्तक” अभियान के अंतर्गत अब मतदाता जागरूकता का संदेश हर रसोईघर तक पहुंचाया जा रहा है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
इस क्रम में HP गैस एजेंसी एवं विद्यावासिनी इंडेन गैस एजेंसी के सहयोग से जिले में प्रत्येक गैस सिलेंडर पर मतदाता जागरूकता स्टिकर चिपकाए जा रहे हैं। ये सिलेंडर जब-जब घरों तक पहुंचते हैं, तो लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी और मतदान के महत्व का संदेश भी साथ लेकर पहुंचते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-कम-जिलाधिकारी, बक्सर श्री बिद्यानंद सिंह ने बताया कि यह पहल इस विश्वास के साथ की गई है कि जिस प्रकार हर घर की रसोई जीवन को ऊर्जा देती है, उसी प्रकार हर नागरिक का मतदान लोकतंत्र को ऊर्जा प्रदान करता है। रसोई से मतदान तक जागरूकता की यह यात्रा हर नागरिक को मताधिकार के प्रति प्रेरित करेगी।
इस अभिनव प्रयास का उद्देश्य प्रत्येक परिवार तक मतदान के महत्व का संदेश पहुंचाना है ताकि कोई मतदाता न छूटे का लक्ष्य साकार हो सके। इस पहल में SVEEP टीम बक्सर, HP गैस एजेंसी, विद्यावासिनी इंडेन गैस एजेंसी एवं जिला प्रशासन बक्सर का सराहनीय योगदान रहा है।
 





