OTHERS

हम सभी मजदूर हैं कोई शारीरिक रूप से काम करता है तो कोई मानसिक रूप से : डॉ आर के पांडेय 

चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले चैत महोत्सव का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

एक मई मजदुर दिवस के मौके पर चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महासचिव डॉक्टर मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में आदर्श उच्च विद्यालय चौसा के खेल मैदान में चैत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसका संचालन कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष राम आशीष कुशवाहा ने किया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हेड फिलासफी डिपार्मेंट डॉक्टर आरके पांडे, मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी  अधिकारी एसके सिंह एसजेवीएन चौसा, विशिष्ट तिथि के रूप में प्रख्यात डॉक्टर दिलशाद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम नगर पंचायत चौसा के सफाई कर्मी एवं वैसे मजदूर जिसका उम्र 60 वर्ष से ऊपर का था मजदूरों को पगड़ी माला एवं मजदूरों के पैर को नया थाली में रखकर धोने एवं पुष्प से बारिश करा कर एवं मंत्र से उच्चारण कराकर कार्यक्रम  का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान यूनियन के महासचिव डॉ मनोज कुमार यादव ने सभी आगत अतिथियों को पगड़ी माला एवं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से चलकर आए विद्वान प्रोफेसर डॉक्टर आरके पांडे को प्रतीक चिन्ह एवं पगड़ी माला देकर भेंट की गई।

 

चैत महोत्सव को सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर पांडे ने कहा कि हम सभी मजदूर हैं कोई शारीरिक रूप से काम करता है तो कोई मानसिक रूप से काम करता है सब मजदूर के ही श्रेणी में आते हैं।  मजदूर के हित में सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ अलग से मजदूरों के हित में नया कानून बनाने की आवश्यकता है। वहीं मौजूद एसजेवीएन के मुख्य कार्यकारी के पदाधिकारी एसके सिंह ने कहा कि हम लोग किसानो एवं मजदूरों के लिए काम के प्रति कटिबद्ध है। चिकित्सक डॉक्टर दिलशाद में कहा कि मजदूर किसानों के लिए मुझे जहां भी आवश्यकता होगी मैं वहां जाने एवं करने के  लिए तैयार हूं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार की सरकार  मजदूरों के प्रति गंभीर एवं संवेदनशील नहीं है नहीं तो आजादी के कई  वर्ष बीत जाने के बावजूद भी मजदूर किसान की स्थिति आज भी दयनीय है।

 

कार्यक्रम में मगध सम्राट सुदर्शन यादव ने मजदूर दिवस के ऊपर गाना के माध्यम से प्रकाश डाला वही हरेंद्र सिंह बूढ़ा व्यास ने मजदूरी की प्रति भारत सरकार को अति संवेदनशी ल नहीं बताया रात भर चैत गायन में हजारों लोग गाना का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया अश्वनी कुमार सिंह, मुखिया सुरेश यादव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विनोद कुमार, राम लखन पाल, सुनील कुमार यादव, अरविंद यादव, रामप्रवेश राजभर, गोविंद खरवार, मुन्ना खरवार, ठाकुर प्रसाद कानू,  वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद जी रावत, शैलेश कुशवाहा, काजू मिश्रा, महेंद्र पांडे, रामबाबू प्रसाद, रिजवान खान, कैप्टन अशोक यादव, प्रतिनिधि रामनिवास यादव, जनार्दन नट, इशहाक शाह, रामेश्वर नाथ, समीम साईं, केशव व्यास, चिखुरी व्यास, लालबचन व्यास, मुन्ना चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, लालजी चौधरी, भरत पांडे, प्रमोद कुमार, यादव विजय, राम शिव शंकर राम, राम नरेश चौधरी, संजय यादव, भीम सिंह, रामजन्म यादव, बबलू पाल, जगा बहेलिया, रमाकांत यादव, सुग्रीव कुशवाहा, शिव मुनीराम, जनार्दन राम, पप्पू प्रसाद, गुप्ता राकेश, प्रसाद गुप्ता, करण प्रसाद गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button