हमें युवा ऊर्जा के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, बक्सर में जितनी जनसंख्या, उतना पौधा लगाना होगा : आनंद मिश्रा
फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थीयों के बीच परम फाउंडेशन द्वारा 200 पौधा का किया गया वितरण, छात्रों ने पौधरोपण कर धरती बचाने का दिया सन्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आज जब पूरे विश्व के सामने प्रकृति संकट जीवन के अस्तित्व पर प्रश्न लिए खड़ा है, फाउंडेशन स्कूल बक्सर के विद्यार्थी और शिक्षक “प्रकृति की ओर लौटो’ नारे के साथ नेतृत्व कर रहा क्योंकि इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले हर एक व्यक्ति की नियति प्रकृति है। गुरुवार को परम फाउंडेशन के तत्वावधान में मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों के बीच 200 की संख्या में पौधे वितरण किये गए। जिसे स्कूल के सामने सड़क किनारे पौधारोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया गया।











स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य योग्य नागरिक का निर्माण करना है जो मानवीय संवेदना से परिपूर्ण, चेतना के स्तर पर जाग्रत होकर सामाजिक सुधारों की वकालत तथा वैश्विक चुनौतियों का हल करते हुए मानव जीवन के साथ प्रकृति के संतुलन को बनाते हुए निरंतर विकास को हासिल करता है। फाउंडेशन स्कूल बक्सर विगत कई वर्षों से प्रकृति संरक्षण परिचर्चा व तमाम गतिविधियों को करते आ रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कहा कि इस तरह के परिचर्चा और कार्य सकारात्मक प्रभाव अवश्य लाएगा, हमें युवा ऊर्जा के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, बक्सर में जितनी जनसंख्या, उतना पौधा लगाना होगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास ओझा ने वृक्षों के प्रति विद्यार्थियों के मन में संवेदना जागृत हो, हम संवेदना के स्तर पर जुड़े और उनकी सुरक्षा को आगे आए। कार्यक्रम में जी डी मिश्रा कालेज के प्राचार्य, प्रबंधक एवं फाउंडेशन स्कूल बक्सर के शिक्षक एवं अन्य लोगों के साथ परम फाउंडेशन के प्रह्लाद मिश्रा, पवन कुमार समेत अनेको सदस्य उपस्थित रहे।

