उत्क्रमित उच्च विद्यालय नदाँव में आयोजित दिया डेकोरेशन कम्पटीशन में अर्पित ने मारी बाजी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नदाँव के प्रांगण में लगातार चौथे वर्ष दीपावली के पूर्व संध्या पर दीया डेकोरेशन कम्पटीशन वर्ग 6 से 8 वीं तक के बच्चों के बीच विद्यालय के शिक्षक सत्यनारायण सिंह द्वारा करवाया गया।








दिया मेकिंग कंपटीशन प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चे हिस्सा लिए।इस दौरान विद्यालय बहुत ही मनमोहक रोचक दियो से सजा हुआ था। जिसमे विद्यालय स्तर पर पांच शिक्षकों की टीम को निर्णय करने के लिए मनोनीत किया गया था। जिसमे शैलेंद्र कुमार, संजय पाल, प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी, विनीता कुमारी राय शामिल थीं। निर्णायक टीम द्वारा 1 से 10 अंक तक दिया जाना था। जिसके पश्चात सभी जज का टोटल अंक जोड़कर मेरिट बना जिस बच्चे का ज्यादा अंक आया उस आधार पर 1 से 11 बच्चों को बहुत ही मनमोहक गिफ्ट दिया गया। जिसमे प्रथम स्थान पर वर्ग सातवीं के अर्पित कुमार एवं वर्ग आठवीं की रीमा कुमारी दूसरे स्थान तथा तीसरे नंबर शौर्य कुमार रहे।



कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार, उपेंद्र सर, संगीता कुमारी, कमलावती कुमारी, पूनम कुमारी, एहतेशाम आवेदी, राहुल कुमार गुप्ता अन्य सभी शिक्षक गण सहभागिता रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागी बच्चे काफी खुश थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का माहौल काफी खुशनुमा रहा।

