हथियार के साथ नाबालिक समेत तीन गिरफ्तार, कट्टा के साथ स्कूल पंहुचा था छात्र जिसकी निशानदेही पर हुयी कार्यवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुरार एवं डुमरांव थाना को एक बड़ी सफलता मिली जिसके तहत हथियार के साथ तीन अपराधियों काे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे एक नाबालिग छात्र भी शामिल है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों काे कोर्ट में प्रस्तुत किया। जिसके आदेश पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।











मंगलवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की मुरार थाना पुलिस काे सूचना मिली कि ओझा बरांव में एक स्कूली छात्र देसी कट्टा लेकर घूम रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी किया। छात्र काे तत्काल निरुद्ध किया गया। छात्र के पास से एक कट्टा और पंजा बरामद किया गया। स्कूली छात्र से मिली जानकारी के मुताबिक ओझा बरांव के लक्ष्मण साह के घर से एक दो नाली बंदूक और 29 गाेली बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल लक्ष्मण साह काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि बरामद हथियार गांव के हरेन्द्र सिंह उर्फ हरेंद्र यादव का पुत्र पवन कुमार का है। पवन के खिलाफ भी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं डुमरांव थाना पुलिस काे सूचना मिली कि सुरौन्धा गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार रखा हुआ है। तत्काल सूचना मिलने वाली जगह पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सुरौन्धा गाँव के नथुनी राम काे देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में डुमरांव एसडीपीओ के साथ डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, नेजाम अख्तर, अमरेश कुमार, रितेश कुमार के साथ पुलिस बल के जवान थे।

