हथियार के बल पर टेम्पो चालक के साथ मारपीट कर, मोबाईल नकदी के साथ टेम्पो ले भागे अपराधी
बक्सर से बिहिया ले जाकर दिया घटना को अंजाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्थानीय स्टेशन से बिहिया जाने के लिए भाड़ा पर टेंपो बुक कर अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया। अपराधियों ने टेम्पो चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल और पैसा भी छीन लिया। टेम्पो चालक ने घटना की सूचना बिहिया थाना को दी। बिहिया थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडेय पट्टी के रहने वाले दीपक चौधरी शहर में टेंपो का परिचालन कर अपने परिवार का पोषण करते थे। गुरुवार की शाम स्टेशन पर अपने टेम्पो के साथ यात्री का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान तीन लोग पहुंचे और बिहिया रिजर्व जाने की बात कही। चालक 12 साै रुपए में बिहिया पहुंचाने काे तैयार हाे गया। चालक ने यात्रियों से एक हजार रुपए भाड़ा का पहले ही ले लिया। गुरुवार की शाम सात बजे वह तीनाें काे लेकर स्टेशन से बिहिया के लिए निकला। टेम्पाे चालक ने दलसागर में टेंपो में तेल भरवाया। इसके बाद टेम्पो लेकर बिहिया के तरफ निकल गया। टेम्पाे में सवार तीनों ने उसे महथिन माई मंदिर के समीप तक पहुंचाने की बात कही। चालक टेम्पो लेकर महथिन मंदिर के तरफ उनके बताए रास्ते से जाने लगा। तीनों ने सुनसान स्थान पर टेंपो रुकवा कर चालक काे हथियार के बल पर नीचे उतार दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने टेम्पो चालक के साथ मारपीट किया। अपराधियों ने टेम्पो चालक के पास से 12 सौ रुपए और एक मोबाइल भी छीन लिया। चालक किसी तरह रात में ट्रेन से बक्सर पहुंचा। शुक्रवार काे चालक अपने जानने वालाें के साथ बिहिया थाना पहुंच घटना काे लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि घटना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच कर अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।




