आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल




न्यूज विजन । बक्सर
मानवता को शर्मसार करनेवाली एक घटना प्रकाश में आया है। रविवार को राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी। तभी पड़ोस के युवक ने बहला फुसलाकर एक झाड़ीनुमा बसवारी के पास ले जाकर इसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया। किसी तरह लड़की ने घर पहुंच कर इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना राजपुर थाना को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना के आरोपी 23 वर्षीय महावीर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।









