OTHERS

स्व. शशि यादव की स्मृति में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन

पहला मैच में चैनपुर ने बक्सर को दो एक के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाया 

 न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के किला मैदान में स्व. शशि यादव की स्मृति में समर्पित 18वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि कृष्णानंद सिंह उर्फ़ छोटे सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर किया। वही मैच के पूर्व असलम खान द्वारा मैदान में उपस्थित अतिथियों खिलाड़ियों व दर्शकों द्वारा राष्ट्रगान से किया गया।

 

उद्घाटन मैच के दौरान सभी अतिथि ने मध्य मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारम्भ किए।  वही शशि यादव की स्मृति में 1 मिनट का मौन रखने के पश्चात् बक्सर और चैनपुर कैमूर के बीच एक रोमांचक और संघर्षपूर्ण मैच खेला गया। जिसमें चैनपुर ने बक्सर को दो एक के अंतर से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। प्रतियोगिता के संयोजक और स्वर्गीय शशि यादव के भतीजे दीपक यादव ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा मैच खैराबाद और पटना के बीच खेला जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि नियमतुला फरीदी, समाजसेवी राजेश यादव, रेडक्रॉस सचिव सरवन तिवारी, हिटलर कुशवाहा, वीरेंद्र यादव, राहुल यादव, राजू ठाकुर, प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश मंडल, अजहर खान, पीयूष यादव, पर्वत यादव, अजय यादव, श्याम जी यादव, मुख्य रेफरी में जोगिंदर सिंह सहायक रेफरी दिनेश, चंदन, जोगिंदर रहे। तीन दिवसीय आयोजन में सहयोगी चंदन यादव, सरफराज सैफी, विश्वा यादव, राजकुमार यादव, बबलू कुमार, क्षितिज कुमार, नंदन पाठक समेत अन्य रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button