OTHERS

स्व. राजीव गांधी व जगनारायण त्रिवेदी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई

एनएसयूआई के युवाओं ने द्वय नेताओं की जयंती पर किया रक्तदान

न्यूज विजन । बक्सर
जिला कांग्रेस कार्यालय में भारतरत्न संचार क्रांति के जनक स्वर्गीय राजीव गांधी की 79 वी एवं पंडित जगनारायण त्रिवेदी की 98 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसका शुभारंभ कांग्रेस पार्टी के दोनो महान नेताओ के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं स्वर्गीय राजीव गंदी द्वारा पंचायती राज एवं संचार क्रांति की महता पर प्रकाश डाला गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडे ने किया एवं मंच संचालन रोहित कुमार उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोला ओझा, शिवाकांत मिश्रा, अशोक पांडे, वकील सिंह यादव, राम प्रसन द्विवेदी, उपेंद्र ओझा, टिंकू शर्मा, चुटुर उपाध्याय, इशांत त्रिवेदी, श्रीधर तिवारी, कुंभकरण गोड़ समेत कई वक्ताओं ने स्वर्गीय राजीव जी एवं पंडित जगनरायणन त्रिवेदी की महत्ता पर विचार व्यक्त किए।

वहीं दूसरी तरफ शहर के अंबेडकर चौक पर एनएसयूआई द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी और पूर्व मंत्री बिहार सरकार स्व. जगनरायण त्रिवेदी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गई। जिसमे मुख्य रूप से पंडित त्रिवेदी के पुत्र अनिल कुमार त्रिवेदी द्वारा द्वय नेताओं के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसके पश्चात एनएसयूआइ के नेशनल कोडिनेटर सह प्रतिनिधि बिहार कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधी प्रशांत ओझा की अगुवाई में जिला मुख्यालय सदर अस्पताल पहुंचकर बल्ड बैंक में रक्तदान किया। रक्तदान के बाद प्रशांत ओझा ने कहा कि राजीव गांधी जिस आधुनिक और वैज्ञानिक सोच वाले भारत के सपने को लेकर आगे बढ़े थे उस पर मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है। अब राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसजन उसी सपने को आगे ले जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राजीव गांधी आधुनिक भारत के वास्तुकार थे, जिन्होंने भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया, उनकी दूरदर्शिता का फायदा देश आज भी उठा रहा है। उनकी दूरदर्शिता ने ही भारत को मजबूत, आधुनिक राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा किया है। वही डी के कॉलेज डुमराव के एनएसयूआई के कॉलेज के पुर्व उपाध्यक्ष लक्की ओझा, डी के कॉलेज के एनएसयूआई के वर्तमान अध्यक्ष मनीष सिंह, छात्र नेता ईशान त्रिवेदी, आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार, श्रीधार तिवारी समेत अन्य साथी माजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button