स्वीप के तहत शत प्रतिशत मतदान को लेकर राजपुर में आयोजित हुआ संध्या चौपाल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों में तेजी लाई जा रही है। इसी क्रम में “एक शाम मतदान के नाम” के तहत गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के दिशा निर्देश में सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर की अध्यक्षता में 202-राजपुर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जागरूक किया गया।








प्रखंड क्षेत्र में मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र संख्या 235 एवं 236 संस्कृत महाविद्यालय देवढ़ियां एवं 239 मध्य विद्यालय देवढ़ियां में संध्या चुनावी चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं मतदाताओं से शपथ भी दिलाया गया। कि इस बार के लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत अपना मतदान 01 जून, 2024 (शनिवार) को करेंगे। इस अवसर पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजपुर के अलावा बीएलओ आदि उपस्थित रहे।

